Friday, March 21, 2008

जाने जाना
                                                                                          जाने जाना , जाने जाना !
दूसरा कोई तुमसा नहीं ,
और है भी तो वो हो तुम्हीं ।
०००००
कितने स्केच खींचे बनाये
फ़िर भी सब रंग हम भर न पाए
तूलिका ने तेरी भर के साँसें ,
धड़कनों के मधुर गीत गाए ।
जाने जाना , जाने जाना
साथ तुम हो तो है जिन्दगी
बिन तुम्हारे कहीं कुछ नहीं ।
जाने जाना, जाने जाना ।
०००००
गलतियाँ करके शिकवे सुनाये
ख़ुद ही चोरी करे , ख़ुद बताये
वो झिड़क दे कभी फ़िर मनाये
दूर जाकर इशारों बुलाये।
जाने जाना , जाने जाना
ये अदाएँ अगर हैं नहीं
तो अदाओं से कम भी नहीं
जाने जाना , जाने जाना
दूसरा कोई तुमसा नहीं
और है भी , तो वो हो तुम्हीं।
जाने जाना , जाने जाना।